अब प्याज के बाद देश में तूर दाल की कीमतें भी शतक के पास

– आपको बता दें कि देश के बड़े महानगर- दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में प्याज के दाम 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं

– कारोबारियों का कहना है कि अगर मंडियों में प्याज की सप्लाई नहीं बढ़ती है तो कीमतें और बढ़ सकती हैं

– वहीं दिल्ली में तूर दाल का दाम 98 प्रति किलो हो चुका है

– सरकार ने तूर दाल के आयात का 4 लाख टन कोटा तय किया है

– हालांकि व्यापारी अभी तक 2.15 लाख टन ही आयात किया है

– ऐसे में सरकार डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है

Be the first to comment on "अब प्याज के बाद देश में तूर दाल की कीमतें भी शतक के पास"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*