13% सिख रहते हैं इस इलाके में, US का सबसे बड़ा डैम टूटने का खतरा

नॉर्दन कैलिफोर्निया में बने अमेरिका के सबसे बड़े ऑरोविल डैम के टूटने का खतरा पैदा हो गया है। इसमें बाढ़ का पानी भरा हुआ है, ऐसे में आसपास बसे हजारों घरों के लोगों को रविवार शाम यह जगह खाली करने के लिए कहा गया है। इस डैम की ऊंचाई 770 फीट है। इस इलाके में करीब 13% भारतीय मूल के लोग रहते हैं।इमरजेंसी गेट डैमेज हुआ…
– कैलिफोर्निया के वॉटर रिसोर्स डिपार्टमेंट ने रविवार शाम को बताया कि डैम का इमरजेंसी गेट खोल दिया गया है।
– यह गेट डैमेज हो चुका है और इसमें से इतना पानी निकल रहा है कि डैम किसी भी वक्त टूट सकता है।
– डिपार्टमेंट ने कहा है कि डैम के डूब वाले इलाके में बसे लोगों को यहां से फौरन हटना होगा।
– इससे पहले रविवार सुबह ऑफिसर्स ने कहा था कि डैम बहुत मजबूत है, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
– एजेंसी के मुताबिक इस इलाके में 13% भारतीय मूल के अमेरिकी रहते हैं। इनमें ज्यादातर सिख कम्युनिटी से हैं।
16000 लोग रहते हैं इलाके में
– ऑरोविल कस्बे की आबादी करीब 16000 है।
– बट काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने कहा कि लोगों को लोकल लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी के ऑर्डर के तहत चिको के नॉर्थ में और दूसरे शहरों की तरफ चले जाना चाहिए।
– युबा काउंटी के इमरजेंसी सर्विस ऑफिस ने कहा है कि 12000 की आबादी वाले मैरिसविले समेत घाटी में रहने वाले लोगों को इलाका तुरंत खाली कर देना चाहिए।
– उन्हें ईस्ट, साउथ या वेस्ट की तरफ जाने को कहा गया है। हिदायत दी गई है कि नॉर्थ में ऑरविले के तरफ कतई न जाएं।

Be the first to comment on "13% सिख रहते हैं इस इलाके में, US का सबसे बड़ा डैम टूटने का खतरा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*