एक नए अध्ययन से खुलासा हुआ है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी मरीजों में महीनों तक लक्षण दिख सकते हैं। इसके मुताबिक अस्पताल से छुट्टी पाए आधे से ज्यादा कोरोना वायरस मरीजों को बाद में भी सांस लेने में समस्या, तनाव, व्यग्रता की समस्या हुई। ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि ऐसे मरीजों को यह दिक्कत उनके संक्रमित होने के दो से तीन महीने बाद तक होती रही है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के जरिए कराए गए एक शोध में 58 मरीजों पर कोरोना वायरस संक्रमण के दूरगामी परिणाम पर अध्ययन किया गया था। इसमें पता चला कि कुछ मरीजों को संक्रमित होने के बाद कई अंगों में समस्या आई। वहीं, कुछ मरीजों को महीनों तक लगातार सूजन की समस्या का सामना करना पड़ा।
Be the first to comment on "कोरोना से ठीक हुए मरीजों में महीनों बाद भी दिख सकते हैं लक्षण, ऑक्सफोर्ड के अध्ययन में दावा"