सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने इंसानों की नौकरियां छीनने वाले रोबोट पर कर लगाए जाने की वकालत की है। क्वार्ट्ज वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, यदि अभी कोई व्यक्ति पचास हजार डॉलर का काम करता है तो उसकी आय पर आयकर, सामाजिक सुरक्षा कर आदि लगाए जाते हैं। यदि कोई रोबोट भी इतना काम करता है तो हमें निश्चित उसके ऊपर भी बराबर कर लगाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकारों को रोबोट का इस्तेमाल कर रही कंपनियों पर कर लगाना चाहिए ताकि आटोमेशन की रफ्तार कम हो और रोजगार के मौकों क ो बचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि रोबोट टैक्स से वृद्ध लोगों या स्कूलों में बच्चों के साथ काम कर रहे लोगों या कम आय वाले लोगों का ख्याल रखने में भी किया जा सकता है।
विश्व के सबसे धनी व्यक्ति गेट्स ने कहा कि सरकार को कम आय वाले लोगों क ो रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कारोबार जगत पर निर्भर होने के बजाए इस तरह के कदम उठाने चाहिए। इससे पहले यूरोपीय संघ रोबोट मालिकों पर कर लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
Be the first to comment on "बिल गेट्स ने कहा, टैक्स लगना चाहिए रोजगार छीनने वाले रोबोट पर"