अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक बार फिर सोशल मीडिया कंपनियों ने भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर एक्शन लिया है। दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि कोरोना वायरस फ्लू जैसा ही है। इस पोस्ट पर ट्विटर और फेसबुक ने एक्शन लेते हुए इसे गलत जानकारियों वाली पोस्ट में डाल दिया है।
इस पोस्ट को फेसबुक ने हटा दिया है लेकिन इससे पहले इस पोस्ट को 26,000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर गलत जानकारी देने वाले पोस्ट को हमने हटा दिया है। इसी तरह ट्विटर ने भी एक पोस्ट पर वॉर्निंग लेबल लगाया।
Be the first to comment on "डोनाल्ड ट्रंप की ‘फ्लू जैसा ही है कोरोना’ वाली पोस्ट पर सोशल मीडिया का एक्शन"