वॉशिंगटन : पूरी दुनिया में जिस रफ्तार से कोराना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए विश्व स्वस्थ्य संगठन ने कोरोना महामारी से 20 लाख लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।
डब्लूएचओ ने बताया कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मौत का आंकड़ा बढ़ता रहेगा। डब्लूएचओ ने बताया कि जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उसे देखते हुए हम कह सकते हैं हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा लोगों की जान पर संकट है। डब्लूएचओ ने बताय कि अभी भी इस महामारी को रोकने के लिए संगठित तरीके से कदम नहीं उठाए गए तो मौत का ये आंकड़ा 20 लाख के पार भी पहुँच सकता है। दुनिया में इस समय कोरोना से 3 करोड़ 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 9,93,463 लोगों की मौत हो गयी।
Be the first to comment on "‘डब्लूएचओ’ ने दुनिया को किया आगाह, कहा रफ्तार यही रही तो कोरोना से 20 लाख लोग मारे जाएंगे"