9,999 रु. में Redmi Note 4 बेस्ट च्वॉइस बन सकता है

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने 19 जनवरी को भारत में अपना नया हैंडसेट Redmi Note 4 लॉन्च कर दिया। इस हैंडसेट की खास बात है कि ये पुराने वेरिएंट Redmi Note 3 का अपग्रेड वर्जन है, लेकिन कीमत के मामले में उससे सस्ता है। कंपनी ने इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इन तीनों की कीमत यूजर के बजट में है। Xiaomi ने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट और यूजर्स की जरूरत के हिसाब से तैयार किया है।
Xiaomi Redmi Note 4 काफी स्टाइलिश हैंडसेट है। कंपनी ने इस में प्रीमियम मेटल बॉडी दी है। यानी इस मेटल में ज्यादा शाइनिंग और फिनिशिंग नजर आएगी। ये गोल्ड, डार्क ग्रे और मेटल ब्लैक कलर्स वेरिएंट में आ रहा है। इतना ही नहीं, ये हैंडसेट 8.3mm पतला है। यानी ये स्लिम और स्टाइलिश हैंडसेट है।
Source:दैनिक जागरण

Be the first to comment on "9,999 रु. में Redmi Note 4 बेस्ट च्वॉइस बन सकता है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*