ढांचा विध्वंस में फैसले पर आडवाणी ने जाहिर की खुशी

अयोध्या में ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने जय श्री राम का नारा लगाया और अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय उन्हीं अन्य फैसलों के अनुरूप हैं जिसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उनके सपने का मार्ग प्रशस्त किया। इस मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है।

लालकृष्ण आडवाणी के घर पर जश्न का माहौल हैं, मिठाइयां बांटी जा रही हैं। वहीं, मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि आज पूरा देश खुश है अदालत का फैसला आने के बाद एक बयान जारी कर आडवाणी ने कहा कि बाकी देश वासियों के साथ मैं भी सुंदर राम मंदिर के पूर्णतया बनने का इंतजार कर रहा हूं।

किस-किस पर लगा था आरोप

इस केस में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साघ्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दूबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, साक्षी महाराज, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धमेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ और धर्मेंद्र सिंह गुर्जर आरोपी थे।

Be the first to comment on "ढांचा विध्वंस में फैसले पर आडवाणी ने जाहिर की खुशी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*