समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, वह (योगी आदित्यनाथ) जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वह मंच पर हो या सदन में, एक मुख्यमंत्री इस तरह नहीं बोल सकता। कहते हैं इनके डीएनए में विभाजन है, अगर डीएनए का फुलफॉर्म बता दें तो हम जान जाएंगे वो सीएम हैं। उन्हें कम से कम स्पष्ट करना चाहिए कि डीएनए क्या है।
अखिलेश यादव ने कहा, सीएम योगी ‘डीएनए’ का फुलफॉर्म बताएं तो जानें सीएम हैं

Be the first to comment on "अखिलेश यादव ने कहा, सीएम योगी ‘डीएनए’ का फुलफॉर्म बताएं तो जानें सीएम हैं"