– अमित शाह ने कहा कि ये 10-15 हजार लोगों से हम जीत लेंगे क्या, मुझे भी गणित आता है, मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ, आपको एक रास्ता बताता हूं, आप करेंगे क्या, सब लोग हाथ में मोबाइल उठाकर अपने 25-25 परिजनों को फोन करो और कमल के निशान पर वोट डालने की अपील करो
अमित शाह ने झारखंड के चतरा में रैली को संबोधित करते हुए भीड़ से 25-25 लोगों को फोन मिलाकर बीजेपी को वोट देने की अपील की

Be the first to comment on "अमित शाह ने झारखंड के चतरा में रैली को संबोधित करते हुए भीड़ से 25-25 लोगों को फोन मिलाकर बीजेपी को वोट देने की अपील की"