बिहार चुनाव : महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र, 10 लाख नौकरी का वादा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में शामिल दलों ने संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसको लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष और अलायंस के नेता तेजस्वी यादव ने ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ टैग लाइन के साथ घोषणापत्र की मुख्य बातें मीडिया से साझा की। इसे मुख्य रूप से युवाओं पर केंद्रित किया गया है और उन्हें रोजगार देने का वादा किया गया है।

इस मौके पर तेजस्वी ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि का पहला दिन है और आज हम लोग कलश का स्थापना कर संकल्प लेते हैं। हमने भी अपने घर में कलश की स्थापना की है और संकल्प लिया है. ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ ये सच होने वाला है। हमने संकल्प लिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे।

Be the first to comment on "बिहार चुनाव : महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र, 10 लाख नौकरी का वादा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*