बीजेपी ने शिवसेना पर कसा तंज कहा नाम बदल कर ‘सोनिया-सेना’ रख ले

– महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर बीजेपी ने निशाना साधा है

– बीजेपी के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि अब शिवसेना को कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद अपना नाम बदल कर ‘सोनिया सेना’ रख लेना चाहिए.

– साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना को अपने मुखपत्र सामना का भी नाम बदलकर सोनिया पत्र रख लेना चाहिए

– जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘अपने सहयोगी दल के साथ धोखा देकर और ऐस दलों के साथ मिलकर जो शिवसेना ने किया है वो ठीक नहीं है, शिवसेना की आइडियोलॉजी कांग्रेस से इत्तेफाक नहीं रखती है

– जीवीएल नरसिम्हा राव ने आगे कहा यही वजह है कि राहुल गांधी उनसे गले लगने से बच रहे हैं. क्या राहुल डरे हुए हैं कि उद्धव ठाकरे को गले लगाना गले में लटकने के बराबर है. अब दिल्ली से कांग्रेस परिवार ठाकरे पर हुक्म चलाएगा

Be the first to comment on "बीजेपी ने शिवसेना पर कसा तंज कहा नाम बदल कर ‘सोनिया-सेना’ रख ले"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*