चिराग पासवान ने कहा- 10 नवंबर के बाद बिहार के सीएम नहीं रहेंगे नीतीश

28 अक्तूबर को बिहार में पहले चरण के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रही हैं और एक-दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रही हैं। वहीं केंद्र में एनडीए के घटक दल का हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं।

चिराग ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी बीच रविवार को बक्सर के डुमरांव में एक चुनावी सभा में चिराग ने लोगों से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी सवाल उठाए।

Be the first to comment on "चिराग पासवान ने कहा- 10 नवंबर के बाद बिहार के सीएम नहीं रहेंगे नीतीश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*