बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। लोगों को लुभाने की कोशिशों में सभी पार्टियां लगी हुई हैं। कांग्रेस ने दरभंगा के जाले से मशकूर अहमद उस्मानी को टिकट देने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, उस्मानी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए जिन्ना की तस्वीर को कमरे के अंदर लगाने का आरोप लगा था। उस समय जिन्ना का महिमामंडन करने को लेकर काफी बवाल भी मचा था।
भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने मशकूर अहमद को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी को कभी देश की एकता और अखंडता से मतलब नहीं रहा। उसने देश को विभाजित करने का काम करने वाले के समर्थक को टिकट दिया है। वहीं जेडियू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि कोई भी पार्टी टिकट देते समय उम्मीदवार के चरित्र को जरूर देखती है पर कांग्रेस हमेशा विवादित लोगों को टिकट देती है।
Be the first to comment on "कांग्रेस ने ‘जिन्नावादी नेता’ को दिया टिकट, भाजपा-जदयू ने घेरा"