श्रीनगर : सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है। फारुख अब्दुल्ला पर 113 करोड़ रुपए की कथित धांधली का मामला है। ईडी द्वारा यह पूछताछ श्रीनगर में की जा रही है। मामला 2012 में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 113 करोड़ रुपए के गबन से जुड़ा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान जेकेसीए को यह रकम ट्रांसफर की थी, लेकिन फंड का कथित तौर पर गबन कर लिया गया। हाईकोर्ट ने 2017 में 9 मार्च को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए कहा कि पुलिस की जांच में तेजी और विश्वसनीयता का अभाव है।
Be the first to comment on "फारूक अब्दुल्ला से 113 करोड़ रुपए के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ"