कांग्रेस नेता और कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बीजे जमीर अहमद खान ने सरकार से इनोवा की जगह फॉर्च्यूनर मांगी है। उनका कहना है कि वे बचपन से लग्जरी कारों में घूमे हैं हैं, ऐसे में इनोवा उनके लिए आरामदायक नहीं रहेगी। साथ ही इनोवा से चलने की वजह से लोग समझ ही नहीं पाएंगे कि वे मंत्री हैं।
Be the first to comment on "कर्नाटक के कांग्रेसी मंत्री की मांग- बचपन से बड़ी कारों में घूमा, इसलिए इनोवा नहीं फॉर्च्यूनर चाहिए"