राँची : चारा घोटाला में जेल में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी कोर्ट में इस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे 27 नवंबर तक के लिए इसे टाल दिया है।
लालू यादव फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे उनकी जमानत याचिका पर अब छठ महापर्व के बाद सुनवाई होगी। दरअसल, दुमका ट्रेजरी मामले में जेल में बंद लालू यादव की याचिका पर शुकवार को सुनवाई हुई इस दौरान सीबीआई ने अपना पक्ष रखने के लिए और वक्त की मांग की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने इसे 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया।
Be the first to comment on "जेल में बंद लालू यादव की अब छठ के बाद होगी जमानत याचिका पर सुनवाई"