जम्मू-कश्मीर : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बिहार चुनाव को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद विपक्ष में होने पर उसने एक नैरेटिव सेट किया। बिहार में आज रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान का नारा है। वहां भाजपा का 370, 35ए, जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदो का एजेंडा नहीं चला। आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा- युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं

Be the first to comment on "महबूबा मुफ्ती ने कहा- युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं"