जम्मू : शुक्रवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ‘देशद्रोही’ बयान के लिए जम्मू कश्मीर भाजपा ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वह तिरंगा झंडा तभी थामेंगी जब जम्मू कश्मीर को पूर्ववर्ती राज्य का झंडा वापस मिल जाएगा भाजपा ने कहा, ‘धरती की कोई ताकत’ वह झंडा फिर से नहीं फहरा सकती और अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘मैं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करता हूं कि वह महबूबा मुफ्ती के देशद्रोही बयान का संज्ञान लें और उन्हें सलाखों के पीछे डालें। रवींद्र रैना ने कहा कि हम अपने ध्वज, देश और मातृभूमि के लिए अपने खून की हर बूंद का बलिदान करेंगे जम्मू कश्मीर हमारे देश का एक अभिन्न अंग है, इसलिए जम्मू कश्मीर में केवल एक ध्वज फहराया जा सकता है और यह राष्ट्रीय ध्वज है।
Be the first to comment on "महबूबा मुफ्ती के बयान को बीजेपी ने बताया ‘देशद्रोही’, उप राज्यपाल से गिरफ्तारी की मांग"