राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ‘भाजपा सरकार द्वारा हासिल की गई एक और ठोस उपलब्धि। यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविड-19 को बेहतर तरीके से संभाला।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हवाले से बनाया गया एक ग्राफ साझा किया है। जिसमें भारत की जीडीपी में 10.30 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया है।
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ की रिपोर्ट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत के जीडीपी ग्रोथ में 10 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कहा गया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश से भी कम रहने वाली है।
Be the first to comment on "राहुल गाँधी का केन्द्र पर हमला कहा- पाक-अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला"