केंद्र सरकार ने भारत में कोरोना वायरस के सामने आ रहे नए मामलों के बीच टीकाकरण को लेकर योजना बनाना शुरू कर दिया है। वहीं अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और रूस जैसे देशों में टीकाकरण शुरू भी हो गया है। इसी बीज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार को इस मुद्दे पर घेरते हुए पूछा है कि चीन, अमेरिका में टीकाकरण शुरू हो गया है, भारत का नंबर कब आएगा मोदी जी?
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘दुनियाभर में 23 लाख लोगों को अभी तक कोविड वैक्सीन लग चुकी है। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस में टीकाकरण शुरू हो गया है। भारत का नंबर कब आएगा, मोदी जी?’ राहुल गाँधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि अब तक इन देशों में कितने लोगों को वैक्सीन लगी है।
Be the first to comment on "राहुल गाँधी ने पूछा- टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा"