लखनऊ
राष्ट्रपति चुनाव की तारीख करीब आने के ठीक पहले जिस तरह से सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है, उसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। मुख्यमंत्री से शिवपाल यादव ने तकरीबन 25 मिनट तक मुलाकात की , जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दे सकते हैं।
समाजवादी पार्टी में हाशिये पर चल रहे शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद दूसरी बार उनसे मुलाकात की है। इससे पहले भी वह सीएम योगी से अप्रैल महीने में उनके आवास पर मिलने गए थे।
इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद भी शिवपाल और अखिलेश के बीच अब तक सुलह के कोई संकेत देखने को नहीं मिले हैं। चुनाव से पहले शिवपाल ने कई बार बागी तेवर अपनाने के संकेत भी दिए थे। यहां तक कहा गया था कि वह अपनी अलग पार्टी भी बना सकते हैं।
Be the first to comment on "गुपचुप CM योगी से मिले शिवपाल अखिलेश को छोड़ भाजपा खेमे में जाने की तैयारी में शिवपाल और मुलायम.!"