पटना : आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है, वैशाली के राघोपुर सीट से नामांकन करने जा रहे तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी में अगर हिम्मत है तो वह अपने गृह जिला नालंदा से विधानसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करें। तेजस्वी ने कहा मैं भी वहीं से नामांकन करूंगा, मैं नीतीश कुमार को चुनाव में हराकर दिखाऊंगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार आएगी तो मैं 10 लाख नौजवानों को रोजगार दूंगा साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की शर्तों को भी पूरा करूंगा, मैं इसकी आज फिर से घोषणा करता हूं। बेरोजगारी और भूखमरी के मसले पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार से सवाल पूछने की बात को दोहराते हुए कहा कि जब हमने सवाल पूछा तो इसका कोई जवाब नहीं मिला. बिहार के युवा अब नई सोच की सरकार चाहते हैं और यहां हम निश्चित ही नई सरकार बनाने जा रहे हैं।
Be the first to comment on "नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने दिया चैलेंज कहा- दम है तो नालंदा से लड़ लें चुनाव"