हाथरस : यूपी के हाथरस कांड को लेकर हंगामा जोरों पर है, मामले में उत्तर प्रदेश की सरकार और पुलिस के रवैये को लेकर कई विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं, इसी क्रम में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों को यूपी पुलिस द्वारा रोका गया, पार्टी ने बताया है कि ये सांसद अलग-अलग यात्रा कर रहे थे
पुलिस के द्वारा हाथरस जाने से रोके जाने और धक्का-मुक्की के बाद ‘टीएमसी’ सांसद ‘डेरेक ओ ब्रायन’ की अगुवाई में बाकी सांसद धरने पर बैठ गए हैं, इस बीच पुलिस ने गांव के बाहर पहरे को और सख्त कर दिया है, पीड़िता के गांव में विपक्ष के नेताओं समेत मीडिया के प्रवेश पर भी मनाही है।
Be the first to comment on "हाथरस न जाने देने पर ‘टीएमसी’ सांसद बैठे धरने पर"