UP Board Results 2020 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) यानी यूपी बोर्ड (UP Board) ने 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए दसवीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. दसवीं में इस साल 83.31% फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की. वहीं 12वीं में 74.63 प्रतिशत बच्चों ने परचम लहराया. वहीं यूपी बोर्ड की दसवीं के टॉपर बागपत की रिया जैन रहीं, जिन्होंने 96.67% अंक हासिल किए. जबकि 12वीं के टॉपर भी बागपत से ही रहे. यहां से अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक हासिल किए.
इस साल बारहवीं में दूसरी रैंक प्रांजल सिंह ने और तीसरी रैंक उत्कर्ष शुक्ला ने हासिल की है. इस साल कक्षा 12 में, 74.64 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. यह पिछले साल की तुलना में अधिक है जब 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.
दसवीं के बाकी टॉपर्स की बात करें तो लखपेरा के अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दसवीं में दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि तीसरी रैंक 95.33% के साथ योगेश प्रताप सिंह ने हासिल की है. इस साल दसवीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है.
टॉपर्स को 1 लाख रुपए और लैपटॉप देगी योगी सरकार
Be the first to comment on "यूपी बोर्ड के परिणाम जारी, 10वीं में 83.31% तो 12वीं में 74.63% पास, देखें लिस्ट"