बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL) के खर्चों को करेगी कम

– हर साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग के सिर्फ उद्घाटन पर ही करीब 30 करोड़ रुपये खर्च कर देता है

– 2008 में जब से फ्रेंचाइजी आधारित आईपीएल (IPL) ने भारतीय क्रिकेट में कदम रखा है, तभी से हर साल इस लीग का उद्घाटन धूम धड़ाके से हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के एंटरटेनमेंट जगत के स्‍टार मंच पर उतरते हैं

– हालां‌कि अब बीसीसीआई (BCCI) का मानना है कि आईपीएल (IPL) की ओपनिंग सेरेमनी पैसों की बर्बादी है और बोर्ड ने आईपीएल से इसे हटाने का फैसला ले लिया है

– इंडियस एक्सप्रेस की खबर के अनुसार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई

– जिसके बाद यह फैसला लिया गया. बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि ओपनिंग सेरेमनी पैसों की बर्बादी है

– इसमें क्रिकेट फैंस की कोई रुचि भी नहीं दिखती और मंच को स्टार से सजाने के लिए कलाकारो को भारी भरकम कीमत भी देनी पड़ती है

– बोर्ड का मानना है कि बॉलीवुड अंदाज का उद्घाटन समारोह काफी खर्चीला होता है

Be the first to comment on "बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL) के खर्चों को करेगी कम"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*