इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते सालों से टीम की जान रहे 37 वर्षीय ब्रावो 17 अक्तूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर नहीं डाल पाए थे। इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रविंद्र जडेजा से आखिरी ओवर करवाना पड़ा। जड़ेजा को इस ओवर में तीन छक्के लगे और चेन्नई यह मैच हार गई।
आईपीएल-2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो पूरे टूर्नामेंट से बाहर

Be the first to comment on "आईपीएल-2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो पूरे टूर्नामेंट से बाहर"