कौन-सा प्लेयर है किस टीम में, देखिए पूरी लिस्ट आठों टीम की : IPL-10

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन की नीलामी में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे महंगे प्लेयर रहे। उन्हें अपना दूसरा सीजन खेल रही टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, भारतीय प्लेयर्स में सबसे महंगे कर्ण शर्मा रहे। मुंबई इंडियन्स ने उन्हें 3.2 करोड़ में खरीदा। सबसे समझदारी से बोली गुजरात लायंस ने लगाई। उसने सबसे ज्यादा 11 प्लेयर्स खरीदे और सबसे कम 3.85 करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं, विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के बॉलर टैमल मिल्स पर 12 करोड़ खर्च किए। मिल्स इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे। जानें, विराट की टीम में हैं कौन-कौन से प्लेयर्स…

ऐसी है 2016 में रनर-अप रही विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
कप्तान: विराट कोहली
बैट्समैनः एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, केदार जाधव, ट्रेविड हेड, सचिन बेबी
ऑलराउंडरः क्रिस गेल, शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, प्रवीण दुबे
विकेटकीपरःकेएल राहुल
बॉलरः टैमल मिल्स, युजवेंद्र चहल, हर्शल पटेल, एडम मिलने, श्रीनाथ अरविंद, सैम्युअल बद्री, इकबाल अब्दुल्लाह, अवेश खान, तबरैज शम्सी, अनिकेत चौधरी, बिली स्टैनलेक।

Be the first to comment on "कौन-सा प्लेयर है किस टीम में, देखिए पूरी लिस्ट आठों टीम की : IPL-10"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*