रोहित ने जड़ा शतक, इंग्लैंड की धरती पर लगा 1000वां शतक, ये भारतीय प्लेयर बना ऐतिहासिक गवाह

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़ा वैसे ही इंग्लैंड के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हालांकि शुरुआत में विराट के वनड में सबसे तेज 8000 रन पूरा करने के रिकॉर्ड के इस रिकॉर्ड पर किसी का ध्यान नहीं गया।

रोहित का इंग्लैंड में अद्भुत रिकॉर्ड
वैसे रोहित के शतक के साथ इंग्लैंड के नाम भी एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के साथ विश्व क्रिकेट के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिस पर किसी का ध्यान ही नहीं गया.

शतकों की बात करें तो रोहित शर्मा का ये शतक बेहद खास रहा. रोहित शर्मा का शतक इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था. इंग्लैंड पहला देश है जहां 1000 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगे हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जहां कुल 994 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगे हैं. तीसरे नंबर पर भारत है जहां कुल 701 शतक लग चुके हैं.

Be the first to comment on "रोहित ने जड़ा शतक, इंग्लैंड की धरती पर लगा 1000वां शतक, ये भारतीय प्लेयर बना ऐतिहासिक गवाह"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*