शारजाह : रविवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में जबरदस्त रोमंचक मुकाबला देखा गया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहली पारी में मयंक अग्रवाल के शतक के साथ 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्य ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्ध शतक बनाकर आउट होने के बाद राजस्थान के स्कोर की गति थोड़ी धीमी हो गयी, एक तरफ से संजू सैमसन स्कोर की गति बनाए हुए थे दूसरी तरफ राहुल तेवतिया के बल्ले से खास रन नहीं आ रहे थे, मैच राजस्थान रॉयल्य के हाथ से निकलता दिख रहा था।
तेवतिया ने छक्कों से किया कमाल
लेकिन संजू सैमसन के दमदार 42 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट होने के बाद शेल्डन कॉटरेल के ओवर में तेवतिया ने 4 गेंदों में लगातार चार छक्के मारे फिर एक गेंद मिस कर गयी छटवीं गेंद में फिर छक्का लगाया इस तरह तेवतिया ने एक ओवर में पांच छ्क्के लगाकर मैच को राजस्थान रायल्स के पाले में खींच लाए इस कारनामें से सभी हैरान हो गए क्योंकि जो खिलाड़ी अभी तक रनों के लिए संघर्ष कर रहा था उसने एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए इस तरह तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली अंत में राजस्थान रॉयल्य ने 6 विकेट खोकर 19.3 ओवर में ही 226 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Be the first to comment on "तेवतिया ने अपने छक्कों से सब को किया अचंभित"