नई दिल्ली : शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में लगातार तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा खेली गयी पारी को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग पर सवाल उठ रहे हैं, कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि धोनी ने काफी देर होने के बाद तेजी से रन बनाने शुरू किए, तब तक मैच चेन्नई के हाथ से निकल चुका था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की इस पारी पर तंज कसते हुए कहा कि 12वीं की परीक्षा में एक दिन पहले पढ़ने से लोग पास नहीं होते हैं।
विरेन्द्र सहवाग ने धोनी की बैटिंग पर कसा तंज

Be the first to comment on "विरेन्द्र सहवाग ने धोनी की बैटिंग पर कसा तंज"