आईपीएल-2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के निराशा जनक प्रदर्शन के बाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने आईपीएल से भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है। शेन वॉटसन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वॉटसन ने लिखा कि संन्यास लेने का यह फैसला काफी कठिन होने वाला है लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा।
शेन वॉटसन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं वास्तव में इस अद्भूत सपने को जीने के लिए हमेशा आभारी हूं। शेन वॉटसन ने सभी का धन्यवाद किया है। वॉटसन 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके है और अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट को भी छोड़ने का फैसला कर लिया है।
Be the first to comment on "शेन वॉटसन ने आईपीएल से भी संन्यास लेने का किया फैसला"