– श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का इंदौर में हुआ दूसरा टी20 जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली
– गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था
– इंदौर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने लसित मलिंगा की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम पर सात विकेट की जोरदार जीत हासिल की
– विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए 142 रनों का स्कोर खड़ा किया
– जवाब में टीम इंडिया ने आसानी से तीन विकेट खोकर ये मैच जीत लिया
– विराट कोहली ने 17 गेंदों की अपनी पारी में नाबाद 30 रन बनाए. इस दौरान वह रोहित शर्मा को पछाड़कर न केवल इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 2663 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, वहीं टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विराट ने अपने नाम कर लिया
Be the first to comment on "विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड"