दुनियाभर के बाजारों में कोरोना की एक और वैक्सीन के सफल ट्रायल की खबर से शानदार तेजी देखने को मिली है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 314.73 अंक ऊपर 43952.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.74 फीसदी (93.95 अंक) की बढ़त के साथ 12874.20 के स्तर पर बंद हुआ। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44,161.16 और निफ्टी 12,934.05 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। शुरुआती पांच मिनट में ही निवेशकों ने 71 हजार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी उछाल, निवेशक हुए मालामाल

Be the first to comment on "सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी उछाल, निवेशक हुए मालामाल"