विजय माल्या के खिलाफ चल रही जांच के क्रम में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) द्वारा यूनाइटेड ब्रुअरीज (होल्डिंग्स) के डॉक्युमेंट्स और रिकॉर्ड्स सीज किए जाने से कंपनी का दिसंबर क्वार्टर का रिजल्ट अटक गया है। यूबी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में तय समय तक रिजल्ट जारी करने में असमर्थता जाहिर करते हुए 15 मार्च तक का समय देने का अनुरोध किया।
23जनवरी को जब्त हुए थे रिकॉर्ड
यूबीएचएल ने कहा कि सीबीआई के मामलों के स्पेशल जज द्वारा 18 जनवरी 2017 को जारी सर्च वारंट के क्रम में 23 जनवरी को कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस यूबी टावर्स, विट्ठल माल्या रोड, बेंगलुरू में सर्च और सीजर ऑपरेशन किया गया।
फाइलिंग में कंपनी ने कहा, ‘सर्च के दौरान सीबीआई ने फाइनेंस, लीगल और सेक्रेटरियल डिपार्टमेंट से संबंधित डॉक्युमेंट्स/फाइल्स/हार्ड डिस्क्स सीज की गईं। इसमें यूबीएचएल के बोर्ड और जनरल मीटिंग्स के मिनट्स भी शामिल हैं।’
Be the first to comment on "CBI के रिकॉर्ड सीज करने से अटका माल्या की कंपनी का रिजल्ट"