वर्ष 2020 के आखिरी दिन आज यानी 31 दिसंबर 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106.53 अंक (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 47639.69 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.23 फीसदी (31.70 अंक) नीचे 13950.30 के स्तर पर खुला।
बाजार खुला लाल निशान पर, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 47,735 और निफ्टी 13,986 पर

Be the first to comment on "बाजार खुला लाल निशान पर, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 47,735 और निफ्टी 13,986 पर"