वर्ष 2021 के पहले कारोबारी दिन यानी एक जनवरी 2021 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120.70 अंक (0.25 फीसदी) ऊपर 47,872.03 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.25 फीसदी (35.30 अंक) ऊपर 14,017.10 के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी 14000 के ऊपर

Be the first to comment on "शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी 14000 के ऊपर"