शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 361.93 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 47,335.47 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 110.55 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 13,859.80 के नए शिखर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में दिखा ऊछाल, सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 47335 पर

Be the first to comment on "शेयर बाजार में दिखा ऊछाल, सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 47335 पर"