वाइस मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन यूजर्स की जानकारी इस डाटा लीक में शामिल है जिनका अकाउंट दो साल पहले 2019 में लीक हुआ था।
वर्ष 2019 में एक रिसर्चर ने फेसबुक के एक अनसिक्योर सर्वर की पहचान की थी जिसमें करीब 42 करोड़ यूजर्स के डाटा को स्टोर किया गया था। दावा है कि इस डाटा लीक में 61 लाख भारतीय यूजर्स का डाटा है।
फेसबुक ने रिपोर्ट के सामने आने के बाद कहा है कि यह बॉट उन अकाउंट पर काम नहीं करता जिन्हें 2019 के बाद बनाया गया है। सीधे शब्दों में कहें तो इस लीक में उनलोगों के अकाउंट शामिल हैं जिनका अकाउंट 2019 से पहले का है। फेसबुक का कहना है कि इस हैकिंग में 2019 से पहले बनाए गए अकाउंट टेलीग्राम के जरिए एक्सेस किए जा सकते हैं।
Be the first to comment on "फेसबुक के 42 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ सार्वजनिक"