भारत में प्रीमियम ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टार्ज ने अपना डायरेक्ट टू कंज्यूमर ओटीटी एप लायन्सगेट प्ले (Lionsgate Play) लॉन्च कर दिया है। हॉलीवुड के प्रीमियम कंटेंट कई भारतीय भाषाओं में लायन्सगेट प्ले एप पर उपलब्ध होंगे।
लायन्सगेट प्ले ने दो प्लान पेश किए हैं जिनमें एक 699 रुपये का है और इसकी वैधता एक साल के लिए है, वहीं मासिक प्लान की कीमत 99 रुपये है। लायन्सगेट प्ले एप गूगल प्ले स्टोर, एपल एप स्टोर और अमेजन फायरस्टिक तीनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा।
Be the first to comment on "लायन्सगेट प्ले एप हुआ भारत में लॉन्च"