मुकेश अंबानी का ऐलान, जियो 5जी अगले साल सेकंड हाफ़ में होगा लॉन्च

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत में 5G प्लान के बारे में बताया। मुकेश अंबानी के अनुसार रिलायंस जियो भारत में 2021 के सेंकड हाफ़ में 5G लॉन्च करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा है, ‘मैं आपसे वादा करता हूँ कि जियो भारत में 2021 के सेकंड हाफ़ में 5G क्रांति लेकर आएगा। ये भारत में ही बने नेटवर्क, हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कॉम्पोनेंट्स पर बेस्ड होगा’

सरकार को मुकेश अंबानी ने चार सलाह दिए हैं। 2G यूजर्स को स्मार्टफोन पर शिफ्ट करने से लेकर भारत में जल्दी 5G लॉन्च करने के लिए सरकार से पॉलिसी स्टेप्स लेने को कहा है। मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत में अभी भी 300 मिलियन मोबाइल यूज़र्स 2G ही यूज कर रहे हैं। मुकेश ने ये भी कहा कि इन यूज़र्स को अफोर्डेबल स्मार्टपोन्स दिलाने के लिए तत्काल पॉलिसी और स्टेप्स लेना होगा।

Be the first to comment on "मुकेश अंबानी का ऐलान, जियो 5जी अगले साल सेकंड हाफ़ में होगा लॉन्च"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*