साल 2020 में सैमसंग ने गैलेक्सी एम51 को 7000एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च करके तहलका मचाया था अब कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन 7000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च करने जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी एम12 को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-F127G/DS के साथ देखा गया है। इससे पहले फोन को भारतीय मानक ब्यूरो, ब्लूटूथ सीआईजी और अमेरिका के संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के अलावा बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर भी देखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम12 को सपोर्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। ऐसे में इस फोन की भारत में लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है।
Be the first to comment on "जल्द भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एम12"