वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस तैयार किया है जो कि आंसुओं की रीडिंग से ब्लड शुगर और दिल की बीमारी के बारे में जानकारी दे देगा। लेंस के सेंसर से कंप्यूटर में सीधे तौर पर डाटा ट्रांसफर होगा और वह भी वायरलेस तरीके से। अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के शोधकर्ताओं ने एक कमाल का स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस बनाया है।
लेंस बनाने वाली टीम के सदस्य प्रोफेसर यूनलॉन्ग झाओ के मुताबिक यह स्मार्ट लेंस आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ बीमारियों के बारे में भी जानकारी देगा। इस लेंस में जूम इन और जूम आउट की भी सुविधा दी गई है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी चीज को आप जूम करके देखना चाहते हैं तो आपको एक बार पलक झपकानी होगी।
इस लेंस में नाइट विजन भी है यानी आप रात में भी देख सकेंगे। अमेरिका के स्टार्टअप मोजो विजन ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक स्मार्ट इस लेंस का प्रोटोटाइप लॉन्च कर देगा।
Be the first to comment on "वैज्ञानिकों ने तैयार किया स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस, ब्लड शुगर लेवल की करेगा जाँच"