नए साल में मल्टीमीडिया एप टेलीग्राम बड़े बदलाव करने जा रहा है। टेलिग्राम की शुल्क आधारित सेवा ‘पे फॉर सर्विस’ 2021 में शुरू होने वाली है। इसकी जानकारी खुद टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने दी है।
पावेल ने बताया कि हम नए वर्ष में एप कमाई की शुरूआत करने जा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि एक साल के लिए कुछ डॉलर्स चुकाने होंगे, हालांकि कीमतों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। टेलीग्राम की पेड सर्विस सिर्फ बिजनेस यूजर्स के लिए होगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी नए साल में अपने अरबों ग्राहकों के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च करेगी। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को बेचने में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं रखती है, हालांकि फंडिंग को लेकर हमें जरूर तलाश है। पावेल के अनुसार, टेलीग्राम के जो फीचर्स फिलहाल फ्री हैं, वे हमेशा के लिए फ्री रहेंगे।
Be the first to comment on "नए वर्ष में ‘टेलीग्राम’ की पेड सर्विस होगी शुरू, नए फीचर्स भी होंगे लॉन्च"