– Google ने पांच छोटे ऐप्स लॉन्च किए हैं जो डिजिटल वेलबींग एक्स्पेरिमेंट्स के तहत हैं
– कंपनी का कहना है कि इनसे यूजर्स स्मार्टफोन का स्क्रीन टाइम कम कर सकते हैं
– Android Police की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने Digital Wellbeing के तहत टोटल पांच ऐप्स लॉन्च किए हैं
– अगर आपके स्मार्टफोन में Google Digital Wellbeing फीचर नहीं है फिर भी आप इन ऐप्स को यूज कर पाएंगे
– अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Android 8.0 Oreo या इससे ऊपर का एंड्रॉयड वर्जन होना चाहिए
– ये ऐप्स हैं – Unlcok Clock, We Flip, Post Box, Morph और Desert Island. इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
– ये सभी ऐप्स Digital Wellbeing Experiment के तहत लॉन्च किए गए हैं
Be the first to comment on "मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए पांच ऐप्स"