गुरुवार को ट्विटर ने दो नए फीचर की घोषणा की है जिसमें यूजर्स को अपने फॉलोअर्स को अतिरिक्त कंटेंट दिखाने और समूह आधारित विशेष कंटेंट बनाने और समूह में शामिल करने की सुविधा मिलेगी।
ट्विटर के ये दो बदलाव, उन मॉडल पर भी फिट बैठेंगे जो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे सफल और लोकप्रिय हैं। इसमें से एक होगा सुपर फॉलो पेमेंट फीचर जिसमें ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स को अतिरिक्त कंटेंट तक पहुंच देने के लिए पैसा ले सकेंगे। इसमें बोनस ट्वीट, कम्युनिटी ग्रुप तक पहुंच, न्यूजलेटर की सदस्यता शामिल है। स्क्रीनशॉट के माध्यम से ट्वीटर ने दिखाया है कि किस तरह ट्विटर यूजर्स हर महीने 4.99 डॉलर कमा सकते हैं।
Be the first to comment on "ट्विटर ने की नए फीचर की घोषणा, यूजर्स फॉलोअर्स से कमा सकेंगे पैसे"