वॉट्सऐप जल्द ही एक कमाल का फीचर रोलआउट करने जा रहा है. इस फीचर के आने के बाद चैटिंग के दौरान किए गए मैसेज सात दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. फीचर का नाम है Disappearing messages.
इस फीचर के एक बार इनेबल होने के बाद इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में भेजे गए मैसेज सात दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इस फीचर को सिर्फ ग्रुप एडमिन इस एक्टिव और डिसएबल कर सकता है
अगर यूजर ने ग्रुप चाट चेक नहीं किया तोह वह भी डिलीट हो जायेगा. यूजर अगर इस दौरान या ७ दिन के अंदर अगर बैकअप ले लिया है और फिर से बैकअप अपलोड करता है तोह फिर से वह मेस्सगेस ७ दिन बाद डिलीट हो जायेगा
Be the first to comment on "WhatsApp का नया शानदार फीचर, 7 दिन में अपने आप गायब हो जाएगा भेजा हुआ मैसेज"