भारत सरकार के कड़े रुख के बाद व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि प्रस्तावित बदलाव यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ साझा करने का अधिकार नहीं देते हैं और इस मुद्दे पर कंपनी हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।
मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय ने गोपनीयता नीति में एकतरफा बदलाव को अस्वीकार्य बताते हुए इन्हें वापस लेने के लिए व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथार्ट को पत्र लिखा था। व्हाट्सएप से सरकार ने सेवा व निजता नीति पर 14 सवालों के जवाब मांगे थे।
Be the first to comment on "व्हाट्सएप ने कहा, प्रस्तावित बदलाव में यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ साझा करने का अधिकार नहीं"